वो ही योग्य है
                                                    पवित्रता से शोभायमान होकर
आओ हम दण्डवत् करें
आत्मा से और सच्चाई से
यीशु को धन्य कहें
उसकी स्तुति युगानुयुग होती रहे
उसकी महिमा युगानुयुग होती रहे
वह ही योग्य है स्तुति के
वह ही योग्य है महिमा के
वह ही योग्य है तारीफ़ के
वह ही योग्य है आदर के
पूरब से पश्चिम तक
उत्तर से दक्षिण तक
यीशु नाम ही स्तुति के योग्य है
सारे मण्डल में उसकी स्तुति होती है
उसके ही सामने सब झुकते हैं
उसको छोड़ कर कोई प्रभु नहीं है
यीशु नाम में ही उद्धार है
वह ही प्रभु है वही राजा है
वह ही जीवित है हमेशा के लिए
