प्रभु तू है
                                                    प्रभु तू है, चाँदी से भी कीमती
प्रभु तू है, सोने से महंगा
प्रभु तू है, हीरों से भी सुंदर
और तुझसे बढ़कर, कुछ नहीं चाहूँ (2)
प्रभु तू है, मेरे दिल से भी कीमती
प्रभु तू है, जीवन से भी महंगा
प्रभु तू है, सृष्टि से भी सुंदर
और तुझसे बढ़कर, कुछ नहीं चाहूँ
