आज का ये दिन शुभ दिन है

आज का ये दिन शुभ दिन है

bookmark

आज का ये दिन शुभ दिन है,
आज की ये रात शुभ रात।
आओ हम करें प्यार से शुरू,
प्यार के मसीहा की बात।

तेरे लिए, मेरे लिए,
आया है वो सबके लिए – 2।
ऐसा प्यार देखा न कभी,
ऐसा प्यार पाया न कभी।
प्यार में उसके, गैरों ने भी अपनापन पाया।

मेरा हर दिन नया दिन है,
मेरी हर रात नई रात है।
आओ……

उसकी हर बात है मेरा जुनून,
वो दिन-रात है मेरा सुकून।
प्यार मसीह का मेरी हिम्मत, प्यार मेरा साया।

हर कदम -2 वो है मेरे संग,
हर जगह मसीह है मेरे साथ।
आओ हम…