धन्यो धन्यो हो

धन्यो धन्यो हो

bookmark

धन्यो धन्यो हो ,
धन्यो तेरा नाम
गाऊं सुबह शाम ,
तुझमें धुन होके में रहूं सदा
(x2)

तेरी भलाई मेरे जीवन में है
औ मेरे येशु नाज़री
तेरी क्रिपा मुझपर होती रहे
औ येशु जीवन दाता
(x2)

धन्यो धन्यो हो ......

मैं यहोवा के सम्मुख रहूंगा
साथ है मेरे न डरूंगा
मैं यहोवा के संग संग चलूंगा
उसपर ही आस मेरी है
(x2)

धन्यो धन्यो हो ......

तेरे भवन में आया हूँ
मांगने तुझसे दुआ
तुही हे मेरा भरोसा प्रभु
तुही है मेरी आशा
(x2)

धन्यो धन्यो हो ,
धन्यो तेरा नाम
गाऊं सुबह शाम ,
तुझमें धुन होके में रहूं सदा