पाचन क्रिया
पाचन क्रिया को ठीक करना है तो आप सेब जरूर खाइये | बहुत से लोग तो इसका मुरब्बा घर पर ही बना कर किसी डिब्बे या बर्र्तन में रख लेते है और रोजाना खाते है क्योकि सेब खाने से पेट संबंधी सारी कमिया दूर होती है और अगर पेट सही कार्य करता है तो आपके शरीर को पूर्ण ऊर्जा भोजन करने पर मिलती है जिससे आपका स्वास्थ भी ठीक रहता है।
