 
            परमप्रधान
 
                                                    परमप्रधान शरण में तेरी
मैं सदा रहूँगा
सर्वशक्तिमान छाया में तेरी
मैं बना रहूँगा
ऐ मेरे खुदा, हुजूरी में तेरी
पाऊं मैं पनाह, हर पल हर दिन (2)
येशुआ येशुआ (2)
रातों में डर जो सताए मुझे
या तीर जो दिन के वक्त चले
तबाही अन्धेरों में फैले अगर
या कोई बीमारी लाए फिकर
मैं न डरूंगा, न घबराऊंगा
यहोवा राफा, भरोसा है मेरा (2)
येशुआ येशुआ (2)

 
                                            