दिल अपना

दिल अपना

bookmark

दिल अपना खोलो
वो दिल मैं आएगा
आसमान का राजा
तुम्हें अपना बनेगा

वो इस धरती पर आया है
आसमान आशीषें लाया है
रेहमत की वो बारिश
करेगा रेहमत का वो खुदा

मुबारक हो – 2
बड़ा दिन सब को
मुबारक हो

पापों के अंधेरों मैं
खोये रहते हो क्यों
जागो सोने वालो
सोये रहते हो क्यों

सारी निराशा वो
दूर करेगा
खुशिओं से
भरपूर करेगा वो

शमा हमारे
कुसूर करेगा
पापों को वो ही
दूर करेगा

ज़िन्दगी की राह पर
वो हम को चलाएगा
पापों के बंधनों से
वो हम को छुड़ाएगा

राहों की रौशनी है
वो हमारी है पनाह
आओ मिलकर गएँ
येशु की हम सना


See also Raat Ki Khamoshi Me
उस ने जहाँ से
प्यार किया है
ज़िन्दगी का
उपहार दिया है

भटके हुओं को
राह दिखने
गुनहगारों को
आया बचने

महिमा के पिता से
वो हम को मिलाएगा
मृत्यु के बंधनो से
वो हम को छुड़ाएगा