अँधेरा छाता है
अँधेरा छाता है, राह दिखला,
दिल बेचैन है, तू पास आ,
तेरी रोशनी से जीवन में आये,
एक नया सूरज, एक नई बात।
उतर आ मेरे लिए,
यीशु उतर आ मेरे लिए,
तेरा प्रेम हो साथ सदा,
मुझको अपनी बाहों में ले.
टूटा हूं, बिखर रहा हूं,
पर तू है जो, तो संभल रहा हूँ,
तेरी आवाज़ सुनता हूँ मैं,
मेरे प्रभु, मुझको छू ले.
