नाम येशुका

नाम येशुका

bookmark

नाम येशुका भजले -x4
जो भी आये मुक्ति पाए -x2

उसका नाम ही , लेना काफी है -x4
मुक्ति पायेगा , शांति पायेगा
चंगाई पायेगा , छुटकारा पायेगा -x2

येशु के पास तुझे आना है ,
तौबा करना है ,मन फिराना है -x2
येशु प्रभु है , दिल से मानना है
मुँह से कहना है , विश्वास करना है -x2

सुननेवालों , येशु पास आओ ,
बिना दाम तुम मुक्ति पाओ -x2
दिलदार है वो , करदार है वो ,
सरदार है वो , स्वर्ग का द्वार है वो -x2
स्वर्ग का द्वार है वो -x4