नई जिंदगी येशु से पाया

नई जिंदगी येशु से पाया

bookmark

नई जिंदगी येशु से पाया,
उसके लहू ने पाप मिटाया।
दुख अँधेरों से मुझे निकला,
प्रेम के उजियाले में ले आया।

यशु! यशु! तेरे चरणों में आया,
मुक्ति का जीवन तुझसे ही पाया।
तेरे बिना सब कुछ है सुना,
मेरा सहारा सिर्फ तू ही है प्रभु।

तेरी दया ने मुझे संभाला,
तेरी शांति ने मन को भर दिया।
अंधकार से रोशनी में लाया,
नई जिंदगी का वरदान दिया।

हलेलूजाह! हलेलूजाह!
येशु की स्तुति हो सदा।
हलेलूजाह! हलेलूजाह!
जीवन उसके हाथों में सदा।

यशु! यशु! तेरे चरणों में आया,
मुक्ति का जीवन तुझसे ही पाया।
तेरे बिना सब कुछ है सुना,
मेरा सहारा सिर्फ तू ही है प्रभु।