जीवन है

जीवन है

bookmark

जीवन है ..... जीवन है .....
जीवन है .....

मृत्यु के डंख को तोड़ कर
तीसरे दिन जी उठा
शैतान की योजनाओ को
अंत कर ही दिया

जग से ऐसा प्रेम किया
अपने आपको दे दिया
(2)

हमे बचाने , पापों से छुड़ाने
हमे बचाने , पापों से छुड़ाने
मार्ग सत्य जीवन बना

जीवन है ....
जीवन है येशु मसीह
मिली है हमें हर खुसी

पापों के कारण दूर हुए थे
महिमा से हम बिछड़ रहे थे
सृस्टि करता को भूल रहे थे
खुदको ही हम खो रहे थे

पर आज कहते है
सबको सुनाते है
(2)

जीवन है येशु मसीह
मिली है नयी जिंदगी

खुसियाली का दिन है
आनंद उठाएंगे
उद्धार की यह बातें
सबको सुनायेंगे
(2)

उसने कहा, मैं आऊंगा
अपने साथ तुझे, ले जाऊंगा
(2)

की वह जहा रहे ,
हम भी वही रहे
(2)
हमेशा के लिये .....

आएंगे ....
फिर आएंगे येशु मसीह
मिलेगी रूहानी ज़िन्दगी
(2)

जीवन है येशु मसीह
मिली है हमें हर खुसी
जीवन है येशु मसीह
मिली है नयी जिंदगी