धरती और

धरती और

bookmark

धरती और आसमान में
प्रभु की स्तुति हर जुबां पे
गुनाहों से हमको बचाएं
यीशु जन्म है

आनंद और खुशियाँ मनायें
आओ मिलके उसको सराहे
गुनाहों से हमको बचाएं
यीशु जन्म है

ईश्वर ने हमसे
ऐसा प्रेम किया
अपना एक लौता पुत्र दे दिया
जो कोई यीशु पार
ईमान लाएगा
नाश ना होगा वो
जीवन पएगा

यीशु जन्म है
वो हमारा प्रभु है
यीशु जन्म है
वो हमारा राजा है
यीशु जन्म है
वो हमारा आनंद है
यीशु जन्म है
वो हमारी आशा है

हमारे लिया स्वर्ग की महिमा छोड़ कर
खुदा खुद आया मानव रूप ले कर
कुंवारी से जन्म रूह ऐ पाक से
इमैनुएल है प्रभु सदा साथ है

मार्ग सत्य जीवन जग की ज्योति है
मुक्ति दाता प्रभु यीशु मसीह है
गुनाहों के पीछे से आज़ाद करता है
नया जीवन नई ख़ुशी नई आशा देता है