पल ये ज़रा

पल ये ज़रा

bookmark

पल ये जरा, थम जाए यहीं
रहूँ तेरे घर में सदा
दिल से मेरे, निकले ये दुआ
रहूँ तेरे घर में सदा
(x2)

सीख जाऊं, जो तू सिखाए
बन जाऊं, जो तू बनाए
(x2)

आराधना करूँ मैं तेरी आराधना
आराधना करूँ मैं तेरी आराधना
(x2)

चलूँ ज्योति में तेरे
ऐसा ज्ञान से मुझको तू भर
रहूँ स्थिर सदा
तेरे वचनों से मुझको तू भर

संवर जाऊं, जो तू संवारे
बन जाऊं, जो तू बनाए
(x2)

आराधना करूँ मैं तेरी आराधना
आराधना करूँ मैं तेरी आराधना
(x2)