दिल के रखवाले

दिल के रखवाले

bookmark

तू खुदा है , मेरे जीने की वजह है ,
बिना तेरे बेचैन हूँ ,
तुझको ही चाहूँ , चाहूँ
हर दर्द की दवा हो
मेरे संग हर लम्हा हो ,
तेरे पास ही में रहना चाहूँ .. आऊं

दिल के रखवाले ....
मेरे दिल के रखवाले ....

कहाँ जाऊं मैं
कहाँ जाऊं मैं
तू ही ज़िंदगी है
तू ही आसरा है

कहाँ जाऊं मैं
कहाँ जाऊं मैं
तू ही ज़िंदगी है
तू ही आसरा है .... खुदा


आवाज़ दो रूह मेरी सुन रही
तेरी बातों में हिफाज़त है
जिस से आगे बढ़ू , चलू
सुकून तेरी पनाह में है
मेह्फूस हूँ फ़िज़ा में तेरी
हर पल इबादत में करू , येशु

दिल के रखवाले
मेरे दिल के रखवाले

कहाँ जाऊं मैं
कहाँ जाऊं मैं
तू ही ज़िंदगी है
तू ही आसरा है

कहाँ जाऊं मैं
कहाँ जाऊं मैं
तू ही ज़िंदगी है
तू ही आसरा है .... खुदा

तू ही प्यार
तू है रोशनी
एक नई उमंग
मुझमे है जगी
बढ़ता रहूँ , तेरे वचनों में
हर मुश्किल झुके मेरे क़दमों पे