पवित्र आत्मा

पवित्र आत्मा

bookmark

पवित्र आत्मा हमारे बिच ,
हो विराजमान आज तू।
(2)

जिन राहों पर तू मुझको चलाये ,
बस वहीँ पर मैं चलूँगा।
जिन बातों को तू मुझको बताये ,
बस उन्हीं को मैं सुनूंगा।
(2)
मेरी आशाएं तुझमें है
पवित्र आत्मा। ...........

पवित्र आत्मा हमारे बिच ,
हो विराजमान आज तू।
(2)

तु जो मर्ज़ी चाहे वो करूँ तो ,
सबकुछ मैं तुझमें पाऊंगा।
तेरे साथ साथ मैं चलूँ तो ,
कभी तू गिरने ना देगा।
(2)
मेरी उम्मीदें तुझमें है ,
पवित्र आत्मा। ...........

पवित्र आत्मा हमारे बिच ,
हो विराजमान आज तू।
(2)

हाथों को उठाकर
समर्पण करतें हैं
(3)

चल ना सकूंगा मैं ,
बोल ना सकूंगा मैं तेरे बिन ,
कुछ भी नहीं हूँ मैं ,
तेरे बिना प्रभु
(2)

पवित्र आत्मा हमारे बिच ,
हो विराजमान आज तू।