दिल अपना खोलो

दिल अपना खोलो

bookmark

दिल अपना खोलो ,
वो दिल में आयेगा ।
आसमान का राजा ,
तुम्हें अपना बनायेगा ।

वो इस धरती पर आया है ,
आशमानी आशीषें लाया है ।
रेहमत की वो बारिश ,
करेगा रेहमत का वो खुदा ।

मुबारक हो ... मुबारक हो ...
बड़ा दिन सब को , मुबारक हो


पापों के अंधेरों में ,
खोये रहते हो क्यों ?
जागो सोने वालो ,
सोये रहते हो क्यों ?

सारी निराशा वो दूर करेगा
खुशिओं से भरपूर करेगा
शमा हमारे कुसूर करेगा
पापों को वो ही दूर करेगा

जिंदगी की राह पर
वो तुमको चलायेगा
पापों के बंधनो से
वो तुमको छुड़ायेगा

वो इस धरती पर आया है
आशमानी आशीषें लाया है
रेहमत की वो बारिश
करेगा रेहमत का वो खुदा


मुबारक हो ... मुबारक हो ...
बड़ा दिन सब को , मुबारक हो

राहों की रोशनी है
वोह हमारी है पनाह
आओ हम मिलके गाये
येशु की हम सना।...

उसने जहान से प्यार किया है
ज़िंदगी का उपहार दिया है
भटके हुओं को राह दिखाने
गुनहगारों को आया बचाने

महिमा के पिता से
वो हमको मिलायेगा
मृत्यु के बंधनो से
वो हमको छुड़ायेगा

वो इस धरती पर आया है
आशमानी आशीषें लाया है
रेहमत की वो बारिश
करेगा रेहमत का वो खुदा

मुबारक हो ... मुबारक हो ...
बड़ा दिन सब को , मुबारक हो