तेरे सामने
तेरे सामने हर घुटना टिकेगा
तेरे आगे हर जुबां कहेगा
(x2)
तू ही खुदा , तू ही खुदा
मेरा प्रभु , मेरा राजा
तू ही खुदा , सच्चा खुदा
मेरा येशु , मेरा राजा
मेरे जीवन में तेरा प्यार है
तुझे धन्य कहता रहूं ..
मेरी रूह उसमें ,
हर पल हर समय
तेरी महिमा गाता रहूं
सारे आँखें , तेरी ज्योति दिखेगा
सारे आत्मा , तेरी ताकत जनेगा
(x2)
तू ही खुदा , तू ही खुदा
मेरा प्रभु , मेरा राजा
तू ही खुदा , सच्चा खुदा
मेरा येशु , मेरा राजा
मेरे जीवन में तेरा प्यार है
तुझे धन्य कहता रहूं ..
मेरी रूह उसमें ,
हर पल हर समय
तेरी महिमा गाता रहूं
चलता रहूं , तेरे साथ में ,
नहीं छोडूं तेरे हाथ में
गिरूं भी अगर , तू उठायेगा
मैं हूँ प्रभु तेरे सामने
तू ही खुदा , तू ही खुदा
मेरा प्रभु , मेरा राजा
तू ही खुदा , सच्चा खुदा
मेरा येशु , मेरा राजा
मेरे जीवन में तेरा प्यार है
तुझे धन्य कहता रहूं ..
मेरी रूह उसमें ,
हर पल हर समय
तेरी महिमा गाता रहूं
