तोरे सिवा जाऊं कहाँ

तोरे सिवा जाऊं कहाँ

bookmark

तोरे सिवा जाऊं कहाँ
पाऊं तुझे जाऊं जहाँ (4)

प्रभु मैं था एक अज्ञानी
अनुग्रह से ही तेरी, महिमा जानी (2)
भेड़ हूँ मैं, तू है गडरिया
आत्मा से मुझको चरा
तोरे सिवा जाऊं कहाँ
पाऊं तुझे जाऊं जहाँ (2)

काले समन्दर से, मैं घिरा था
आस न थी कोई, डूब रहा था (2)
आ के यीशु तूने बचाया
जीवन का मार्ग दिखाया
तोरे सिवा जाऊं कहाँ
पाऊं तुझे जाऊं जहाँ (2)

प्रभु मैं था एक अभिमानी
करता था अपनी मनमानी (2)
पत्थर सा दिल पिघलाया
सच्चा प्रेम करना सिखाया
तोरे सिवा जाऊं कहाँ
पाऊं तुझे जाऊं जहाँ (2)

See also Nachoonga Gaoonga Paglon Ke Samaan | Nachoonga | Sheldon Bangera
मोरे जीवन के तुम स्वामी
तुमको अर्पण, प्राण, आत्मा भी
तोरे जैसा कौन है प्रेमी
न मिलेगा, तू सा कोई (2)
भेड़ हूँ मैं, तू है गडरिया
आत्मा से मुझको चरा
तोरे सिवा जाऊं कहाँ
पाऊं तुझे जाऊं जहाँ (2)

सारे मिलकर जय जय गाएँ
तेरे आगे शीश झुकाएँ (2)
सर्वशक्तिमान है तू
न कोई तुझ सा प्रभु
तोरे सिवा जाऊं कहाँ
पाऊं तुझे जाऊं जहाँ (2)