तेरे भवन मै
तेरे भवन मै
सीर झुकाए आते हैं
आराधना गाते हैं, महिमा हम देते हैं
तेरा एहसास ये कभी ना हो जुदा..
सारे मन आत्मा से, तुझको चाहे खुदा
येशु.. s s s ......है प्यारा नाम
येशु ..s s s ...है पवित्र नाम
जब मैं निहारु,
मेरी आशा तू बना
संकट और संकट माई
सहारा तू मेरा
तेरे इस प्यार को कैसे कहा जा सकता है
तेरे ही पनाह में है ये ज़मीन और आसमां।
येशु .........है प्यारा नाम
यशु.......है पवित्र नाम
सारा संसार ढूंढे फिर भी
तुझसा ना मिला..,
तेरी करुणा और दया भी
हमप्र है सदा
...हम पर है सदा .....s s s s
यशु. ......है प्यारा नाम
यीशु है पवित्र नाम...
