तेरी जय

तेरी जय

bookmark

तेरी जय होव सदा ,
सनातन तक तूं राज करे
है तुजसा कोई नहीं ,
सिंहासन पे विराजमान ,
धरती गाये तेरी गुणगान
है तुजसा कोई नहीं

घुटनो पे आते है ,
जय तेरी गाते है - x2
तू महान ...महान ...महान ...है -x2
है तुजसा कोई नहीं ,
तू महान ...महान ...महान ...है -x2
है तुजसा कोई नहीं ,

परमेश्वर है तू , जग उद्धार है तू ,
सृस्टि का रचईता खुदा मेरा तू - x2
आल्फा है तू , अमेगा भी तू ,
सारे मंडल का बादशाह है तू

तू महान ...महान ...महान ...है ....

जिसने देखा , येशु तेरी और ,
पायेगा शिफा , तूझसे वो
यहोवा राफा , एलोहीम है तू
संग रहनेवाला खुदा है तू

तू महान ...महान ...महान ...है