तेरी ताकत से मैं जीता हूँ

तेरी ताकत से मैं जीता हूँ

bookmark

तेरी ताकत से मैं जीता हूँ,
हर मुश्किल से अब बीता हूं।
यीशु, तू है बलवान मेरा,
तेरे साथ ना हूँ अकेला.

तेरी ताकत से बढ़ता जाऊँ,
हर दिन तुझमें चुप रहूँगा।
यीशु, तू है मेरा सहारा,
तेरे बिना सब कुछ है बेकार.

पाप का बोझ तूने उठाया,
मुझे नये जीवन की राह दिखाई।
तेरी दया से बदलने लगा,
तेरे चरणों में झुकने लगा.

तेरी ताकत से बढ़ता जाऊँ,
हर दिन तुझमें चुप रहूँगा।
यीशु, तू है मेरा सहारा,
तेरे बिना सब कुछ है बेकार.

मुझको उठा ले, मुझको संभाल,
तेरे बिना है अँधेरा जहाँ.
तेरी रोशनी में जीना है मुझे,
येशु, तू ही है मेरा सब कुछ।

तेरी ताकत से मैं जीता हूँ,
हर मुश्किल से अब बीता हूं।
यीशु, तू है बलवान मेरा,
तेरे साथ ना हूँ अकेला.