तू ही सहारा

तू ही सहारा

bookmark

तू ही सहारा तू ही भरोसा
निरशा मन का तू ही आशा

तू ही सहारा तू ही भरोसा
निरशा मन का तू ही आशा
तेरी स्तुति मैं करूं, आत्मा और दिल से करूं-2टाइम्स
इंदेंगी भर आराधना मैं करूं
सिर्फ तेरी आराधना यीशु करूं
तू ही सहारा तू ही भरोसा...
याहोवा शालोम तू हे शांति दाता, दुख दर्द मेरे सारे दूर तू करता-2

समो शहर तेरे दया को याद कर-2टाइम्स
करता हूं मैं तेरी बंधना
तू ही सहारा तू ही भरोसा
निरशा मन का तू ही वह आशा...

याहोवा येरे तू हे सबकुच्छ देता
कामी घाटियों को मेरे पूरा तू करता-2टाइम्स
चारों पहर तेरे कृपा को याद कर-2टाइम्स
गति रहूँ मैं तेरा गुणगान
तू ही सहारा तू ही भरोसा
निरशा मन का तू ही आशा
तेरी स्तुति मैं करूं, आत्मा और दिल से करूं-2टाइम्स
जिंदेंगी भर आराधना मैं करूं
सिर्फ तेरी आराधना यीशु करूं
तू ही सहारा तू ही भरोसा