तू ही

तू ही

bookmark

तू ही मेरे शरण है
तू ही मेरी मदद है
तुझ में मैं हूँ सलामत
येशु तू है मेरी हिफाज़त

तू है मार्ग और सच्चाई
जीवन भलाई येशुआ ...

तू ही आल्फा ओमेगा
तू कभी ना बदलता
तू है जीवन की रोटी
येशु तू मेरी राह की रोशनी

तू है मार्ग और सच्चाई
जीवन भलाई येशुआ ...
(x3)

तू है मेरा साहिल
तू मेरी मंज़िल येशुआ

कोई नहीं है तुझसा येशुआ ..
देखूं जहां बस तू ही है खुदा

तू है मार्ग और सच्चाई
जीवन भलाई येशुआ ...

तू है मेरा साहिल
तू मेरी मंज़िल येशुआ

मेरी भलाई येशुआ
तू मेरी हर ख़ुशी है
मेरी रिहाई
तू मेरा साहिल , मेरी मंज़िल
मेरी हर ज़रुरत तुझ में , पूरी हुई है
मेरी चंगाई ,तू ही तो है
मेरी दिल की आवाज़ तू सुनता है

तू ही मेरी मोह्ब्बत
येशु तू ही मेरी ईबादत