तू मेरा इजराइल
जैतून से सियोन तक
गालील से नेगेव तक
दूध और शहद की
धाराये जहाँ बहती
प्यारा सा है वादा
सपना तू अपना
इजराइल , इजराइल, तू मेरा इजराइल
इजराइल , इजराइल, तू मेरा इजराइल
प्यारा सा है वादा
सपना तू अपना
इजराइल ,इजराइल, तू मेरा इजराइल
इजराइल ,इजराइल, तू मेरा इजराइल
Verse 1
येरूशलेम में शांति हो
दुआ हमेशा तुम करो
जो धन्य वचन गालील में दिए
वह गूंज रहे सारी दुनिया में
विलाप की दिवार यहाँ सुनती है
दरखास्त भी दिल की समझती है
गतसमनी हो या हो कलवरी
दासताएं येशु की सुनाती है
इजराइल ,इजराइल, तू मेरा इजराइल
इजराइल ,इजराइल, तू मेरा इजराइल
Verse 2
सारी दुनिया को तूने अपना नूर दिया
सूली पर जान देके उसने लहू बहाया
कब्र आज भी खाली है यहाँ
मौत पर वीयजी हुआ हमें रिहा किया
पुनुरुथान की आशा येशु दिया
महिमा से वह स्वर्ग में उठाया गया
फिरसे लौट के वह है आनेवाला
न्याय दुनिया का वह है करनेवाला
इजराइल ,इजराइल, तू मेरा इजराइल
इजराइल ,इजराइल, तू मेरा इजराइल
प्यारा सा है वादा
सपना तू अपना
इजराइल ,इजराइल, तू मेरा इजराइल
इजराइल ,इजराइल, तू मेरा इजराइल

