तू भला है प्रभु
तेरी दया मुझे चलाये
सारा जीवन तेरे हाथों में रहा मैं
सुबह उठने से लेकर मेरे सोने तक
गाउँ मैं , तू भला है प्रभु
जीवन भर तू विश्वास योग्य है
जीवन भर तू अति भला है ...
और हर एक सांस मैं जब लेता हूँ
गाउँ मैं , तू भला है प्रभु
(x2)
तुझसा कोई नहीं ...
जो अग्नि से है पार कराता
अंधेरों में , मेरे साथ है तू रहता
पिताः है तू मेरा , सच्चा दोस्त भी
जीऊंगा मैं , तेरी भलाई में सदा
जीवन भर तू विश्वास योग्य है
जीवन भर तू अति भला है ...
और हर एक सांस मैं जब लेता हूँ
गाउँ मैं , तू भला है प्रभु
(x2)
येशु तू भला है , तू भला है प्रभु (x3)
तेरे चरणों में अर्पण करदूँ
खुदको मैं प्रभु ....
येशु तू भला है , तू भला है प्रभु (x2)
तेरे चरणों में अर्पण करदूँ
खुदको मैं प्रभु ....
येशु तू भला है , तू भला है प्रभु
जीवन भर तू विश्वास योग्य है
जीवन भर तू अति भला है ...
और हर एक सांस मैं जब लेता हूँ
गाउँ मैं , तू भला है प्रभु
