तुलसी मलेरिया को रोकता है
तुलसी अपने औषधि गुण के कारण मलेरिया और अन्य बुखार के लक्षण को कम करने के लिए एक आसान घरेलू उपाय है। विधि: तुलसी के (10 पत्ते ) और काली मिर्च (3 ) का काढ़ा बनाए को मिलाएं और फिर इसका सेवन करें। यह आपके बुखार को ही ठीक नहीं करता बल्कि पुराने से पुराने बुखार को भी जड़ से उखाड़ फेंक देता है।
