तुलसी कुष्ट रोगियों के लिए
शास्त्रों में लिखा गया है कि तुसली पौधे के अगल बगल रहने से कुष्ट रोग दूर दूर तक नहीं फटकता। विधि: अगर आपको कुष्ट रोग को दूर भगाना हो तो हर दिन सुबह सुबह उठ कर तुलसी की जड़ को पीस कर सोंठ के साथ मिला कर पिए।
