तुलसी किडनी के पथरी के लिए

तुलसी किडनी के पथरी के लिए

bookmark

तुसली किडनी के पथरी के लिए एक बहुत ही मुफीद पौधा है। यह आपके किडनी को स्वस्थ रखता है और पथरी के बनने से रोकता है।  विधि:  तुलसी के पत्तियों को उबालें।  अब एक चम्मच उबाल हुआ पानी और एक चम्मच शहद मिला कर पिए। इसका सेवन 3 से 6 महीने तक करते रहें।  यह आपके पथरी को निकालने में कारगर साबित हो सकता है।