तुलसी ह्रदय रोग के लिए

तुलसी ह्रदय रोग के लिए

bookmark

तुलसी का नियमित सेवन करने से ह्रदय मजबूत बनता है और ह्रदय से सम्बंधित रोगों से आपको निजात दिलाता है।  विधि: तुलसी के पत्ते (10 ), काली मिर्च (5 ) और बादाम (4) को अच्छी तरह से पीस लें। अब इसे आधा गिलास पानी और एक चम्मच शहद के साथ लें। यह सिर्फ आपके ह्रदय के लिए ही ठीक नहीं है बल्कि आपके आपके ब्लड प्रेशर को भी सामान्य रखता है।