तुलसी आखों के लिए
तुलसी आखों के लिए बहुत महत्वपूर्ण औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। विधि: फ्रेश तुलसी के पत्तों का रस निकाले और इसका दो बूंद प्रत्येक आंखों में डाले। इस प्रक्रिया को 15 दिनों के करते रहें। यह आपके आंखों में विटामिन सी की कमी से होने वाली रतौंधी बीमारी को दूर करता है। साथ ही साथ यह आंखों का पीलापन, लाली को कम करता है और आंखों की रौशनी में भी इजाफा करता है।
