डरेंगे नहीं
अब तक तूने हमें संभाला
आगे भी संभालेगा
अब तक तूने हमें चलाया
आगे भी चलाएगा
डरेंगे नही गभराएँगे नही
हिम्मत से आगे बढ़ेंगे सदा
(2)
हालेलुया होसन्ना , हालेलुया होसन्ना
हालेलुया होसन्ना , हालेलुया होसन्ना
जो यहोवा की बात जोहते हैं
वे नया बल पाते जायेंगे
उकाब की नाइ ऊँचे उड़ेंगे
आसमा को चीरते जायेंगे
(2)
