जैसे पिता ने

जैसे पिता ने

bookmark

जैसे पिता ने है प्यार कियाअपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
एक दूसरे से
हम प्यार करैं
इकलौता बीटा है दे दिया
सारे जहाँ मैं
प्रचार करैं

हर शहर मैं
हर गली मैं
शुभ सन्देश सुनाएँ
सारे जहाँ मैं
यह बताएं
झूमें नाचें
और गएँ

ओहो मसीहा आया
धरती पे नूर है छाया

पापों से वो छुड़ाएगा
हर दर्द को वो मिटाएगा
ईमान उस पर जो लाएगा
नयी ज़िन्दगी वो पायेगा

अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
वो बादशाह
है मोहबत का
वो है शांति
का राजकुमार
अनंत का वो है पिता
वो है मुक्तिदाता
खटखटा द्वार पर
दिल मैं उसे बुलाएँ