जैसे दाऊद

जैसे दाऊद

bookmark

जैसे दाऊद आत्मा मैं नाचता था
हमभी नाचेंगे गायेंगे, अपने प्रभूके सामने..2.

जैसे मिरयम ने खंजरी बजाई थी,
हमभी ताली बजायेंगे, अपने प्रभूके सामने..2.

जैसे यहोश्शूने यिरयो मे किया था,
हमभी फतह पायेंगे, अपने प्रभूके सामने..2.

जैसे यहूदा ने उस जंग मे किया था,
हमभी नाचेंगे गायेंगे, अपने प्रभूके सामने…2.