जीवन से बढ़कर

जीवन से बढ़कर

bookmark

मेरे खुदा में तेरी प्यासी हूँ
बंजर बेजान रूह में तू सुकून
खुदा मेरे में तेरे लिए तरसूं
निर्बलता में तेरी ही आरज़ू

तेरा प्रेम है जीवन से बढ़कर प्रभु
तुझमे ही हर ज़रुरत को में पाऊं
होठों से गाऊं में हाथों को उठाऊं में
तेरा प्रेम है जीवन से बढ़कर प्रभु

आराधना में तेरे चेहरे को देखूं
तेरे सामने निशब्द और हैरान हूँ
और हमेशा प्रभु ...
धन्य तुझको कहूं
अपने डर तुझको दूँ
तेरे अनुग्रह से जियूं

तेरा प्रेम है जीवन से बढ़कर प्रभु
तुझमे ही हर ज़रुरत को में पाऊं
होठों से गाऊं में हाथों को उठाऊं में
तेरा प्रेम है जीवन से बढ़कर प्रभु


प्रभु तू मेरा प्रभु
न कोई सामान
तेरा प्रेम है महान
ओ .... प्रभु तू मेरा प्रभु
न कोई समान
तेरा प्रेम है महान
ओ ..प्रभु तू मेरा प्रभु
न कोई सामान
तेरा प्रेम है महान
ओ ..प्रभु तू मेरा प्रभु
न कोई सामान
तेरा प्रेम है महान

तेरा प्रेम है जीवन से बढ़कर प्रभु
तुझमे ही हर ज़रुरत को में पाऊं
होठों से गाऊं में हाथों को उठाऊं में
तेरा प्रेम है जीवन से बढ़कर प्रभु