जिसके दिल में यीशु है

जिसके दिल में यीशु है

bookmark

जिसके दिल में यीशु है, कितना आनंद है,
हर पल उसकी रोशनी, कितना पावन है।
दुःख हो या सुख हो, वो साथ रहता है,
येशु का प्यार, कभी ना छोड़ता है।

हलेलूजाह! स्तुति हो,
येशु के प्यार की जय हो!
जिसका येशु बसता है,
उसका जीवन उजाला है।

पापों से छुड़ाया, नये जीवन में लाए,
कृपा के दरिया में, हमको डूबो लाये।
उसके चरणों में सुकून मिलता है,
उसका वचन जीवन बदलता है।

यीशु नाम जो पुकारता है,
उसपर आनंद बरसता है,
उसकी दया से जो जीता है,
वो कभी भी ना हारता है.

हलेलूजाह! स्तुति हो,
येशु के प्यार की जय हो!
जिसका येशु बसता है,
उसका जीवन उजाला है।

जिसके दिल में यीशु है, कितना आनंद है,
हर पल उसकी रोशनी, कितना पावन है।