जब से प्यारा यीशु आया

जब से प्यारा यीशु आया

bookmark

जब से प्यारा यीशु आया, मेरा जीवन बदल गया

जब से मैंने उसे है पाया, मेरा जीवन बदल गया (2)


1. इस जहान की गन्दगी से मुझे छुड़ाया (2)
जान देकर मुझे गुनाहों से है बचाया (2)
इसलिए मेरा मन मेरी काया (2) मेरा जीवन .....

2. मुझे खरीदा है मसीह ने खून देकर (2)
मैं हूँ उसका मेरा न कोई सिवाय उसके (2)
पुत्र ने है पिता से मिलाया (2) मेरा जीवन ....


3. मेरी राहों में न कांटे अब रहेंगे (2)
मेरी मंजिल में भी मातम अब न होंगे (2)
हो गया दूर है मौत का साया (2) मेरा जीवन .....

4. रात काली बीत गई है हुआ सवेरा (2)
सुबह का तारा देखो चमका यीशु मेरा (2)
इसलिए मैंने यह गीत गाया (2) मेरा जीवन ....