जगत में

जगत में

bookmark

जगत में आया है तारनहार
सुनकर हम पतितो की पुकार

पाप का प्याला उसने पिया है
मर के मरण को जीत लिया है
खोला स्वर्ग का द्वार

गिरते हुओ को पल में उठा कर
पाप करण का नाम मिटा कर
कर दिया बेडा पार

उठो और उठकर सब मिल गाओ
येशु मसीह का नाम जगाओ
कर दो प्रेम प्रचार