चेहरे पर रगड़ें केले का छिलका, दूर हो जाएंगी ये 5 समस्याएं

Benefits of Rubbing Banana Peel on Face in Hindi: केला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। केला खाने से त्वचा को भी कई लाभ मिलते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं केले का छिलका भी स्किन के लिए लाभकारी होता है। कई लोग केले के छिलके का पेस्ट चेहरे पर अप्लाई करते हैं। आप चाहें तो केले के छिलके को सीधेतौर पर भी त्वचा पर रगड़ सकते हैं। अगर आप चेहरे पर केले का छिलका रगड़ेंगे, तो इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं ठीक होंगी। केले का छिलका रगड़ने से त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव (Dead Skin Cells) होते हैं। केले का छिलका झुर्रियों और दाग-धब्बों को भी कम करता है। इसका छिलका लगाने से त्वचा जवां और खूबसूरत नजर आती है। इसलिए आप केले के छिलके को फेंके नहीं, बल्कि इसे अपनी स्किनकेयर का हिस्सा बनाएं। आइए, जानते हैं चेहरे पर केले का छिलका रगड़ने के फायदे-