चेहरे पर केले का छिलका रगड़ने के फायदे- Chehre Par Kele ka Chilka Lagane ke Fayde

1. झुर्रियां कम करे
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगी हैं, तो आपको केले का छिलका जरूर रगड़ना चाहिए। केले का छिलका रगड़ने से झुर्रियां कम होती हैं। इससे त्वचा यंग और ग्लोइंग बनती है। आपको बता दें कि केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। इसे चेहरे पर रगड़ने से बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं और त्वचा पर कसाव आता है।