2. दाग-धब्बे मिटाए

अगर आप कुछ दिनों तक रोजाना चेहरे पर केले का छिलका रगड़ेंगे, तो इससे दाग-धब्बों से छुटकारा (Banana Peel to Remove Dark Spots) मिलेगा। अगर आप दाग-धब्बों या डार्क स्पॉट्स से परेशान हैं, तो केले का छिलका रगड़ना फायदेमंद हो सकता है। केले के छिलके में विटामिन-ए और विटामिन-सी होते हैं, जो त्वचा के काले धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं। केले का छिलका रगड़ने से त्वचा का निखार बढ़ता है।