चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए जायफल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह 1 सफेद चीज, झुर्रियां भी होगी कम

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए जायफल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह 1 सफेद चीज, झुर्रियां भी होगी कम
Jaiphal se chehre ke daag dhabbe kaise hatayein क्या आपके चेहरे पर एक्वे के दाग और डार्क स्पॉट्स हैं? इस तरह से जायफल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to use Nutmeg for dark spots on face: स्किन हेल्दी और क्लियर हो तो चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है। लेकिन, कई बार स्किन पर दाग-धब्बे, एक्ने मार्क्स और डार्क स्पॉट्स (Dark spots on face) दिखायी देने लगते हैं जिनसे चेहरा डल दिखायी देने लगता है। वहीं, चेहरे पर फाइन लाइंस (Fine lines) और झुर्रियां (Wrinkles) दिखने से भी स्किन पुरानी और डल नजर आती हैं। चेहरे के दाग-धब्बे कम करने के लिए (Chehre ke daag-dhabbe kam karne ke upay) आपके किचन में मौजूद जायफल की मदद आप ले सकती हैं। जायफल एक ऐसा मसाला है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी स्किन को भी हेल्दी बनाता है। चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए जायफल का इस्तेमाल दूध के साथ (Nutmeg and milk for Skin) किया जा सकता है। यहां पढ़ें स्किन पर जायफल इस्तेमाल करने के तरीका और स्किन के लिए जायफल (Jaiphal ke fayde) के फायदे।