स्किन पर ऐसे इस्तेमाल करें जायफल और दूध -Nutmeg and milk face pack

पहला तरीका
आधा चम्मच जायफल का पाउडर (Nutmeg powder) लें और इसे 2-3 चम्मच दूध (Milk) में भिगो दें।
आधे घंटे बाद आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर जिन जगहों पर दाग-धब्बे हों वहां, जायफल का पेस्ट जरूर लगाएं।
आधे घंटे बाद चेहरा साफ पानी से साफ कर लें।