घर पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाएं- Tips to make multani mitti face pack at home

bookmark

गुलाबजल के साथ मुल्तानी मिट्टी-Mulatni mitti aur gulab jal
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाते समय आपगुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोज वॉटर औऱ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Rose water and multani mitti face pack) बनाने का तरीका ये है-

  • 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें 3-4 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
  • दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें फिर स्किन पर इसे अप्लाई करें।
  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक चेहरे पर 20-25 मिनट लगाकर रखें।