दही के साथ मुल्तानी मिट्टी- Dahi aur multani mitti

bookmark

दही के साथ मुल्तानी मिट्टी- Dahi aur multani mitti

जिन लोगों की स्किन टाइप ड्राई है और जिनकी स्किन पर पैचेज और डेड स्किन सेल्स की परत जमा है उन्हें दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाना चाहिए। यह फेस पैक लगाने से आपकी स्किन को  नमी मिलेगी और स्किन की ड्राइनेस कम होती है। इस तरह बनाएं यह हाइड्रेटिंग फेस पैक-

  • 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ 3 चम्मच ताजा दही मिलाएं।
  • इस फेस पैक को आप अपने चेहरे पर 25-30 मिनट लगाकर रखें।
  • उसके बाद चेहरा गुनगुने पानी से साफ कर लें।