गाऊं सदा

गाऊं सदा

bookmark

तेरी दया - तेरी कृपा
मुझ पर रहे सदा
तेरी करुणा -तेरी क्षमा
हम पर रहे सदा

हालेलुयाह परम पिताः
हाथ उठा कर गाऊं सदा
हालेलुयाह , हालेलुयाह
हालेलुयाह गाऊं सदा

तेरी महिमा -तेरी शिफा
मुझ पर रहे सदा
तेरा यह वचन - और तेरा रेहम
हम पर रहे सदा

न कोई तेरे पहले - न कोई तेरे बाद
आया हूँ तेरे दर पर - तू छोड़े न मेरा हाथ

हा..ले..लु..याह हा..ले..लु..याह
मेरा परम पिताः
गाऊं सदा
हाथ उठाकर मैं गाऊं सदा