आज का ये दिन

आज का ये दिन

bookmark

आज का ये दिन
करतें है तेरे नाम
और शुक्रिया के साथ
करतें है सलाम

विश्वास तो है यही
की तू है यहीं
हम है जहाँ वही
बरसे महिमा तेरी

येशू तू है महान
येशू तू है महान
अल्फ़ाज़ ना कर पाए ये बयान
कितना तू है महान

तुझको जो पाया
सब कुछ मिल गया
तुझ में जीवन नया
मुझ को हासिल हुआ

विश्वास तो है यही
की तू है यहीं
हम है जहाँ वही
बरसे महिमा तेरी

येशू तू है महान
येशू तू है महान
अल्फ़ाज़ ना कर पाए ये बयान
कितना तू है महान

तेरे नाम से जहाँ
दो या टीन हो जमह
तू ही है वहाँ
ये है लिखा
बंधन टूटे यहाँ
खुल जाए वो आसमा
तेरा राज हो सदा
ये है दुआ

येशू तू है महान
येशू तू है महान
अल्फ़ाज़ ना कर पाए ये बयान
कितना तू है महान