गर्मियों में चेहरे पर हल्दी और गुलाब जल लगाने के ये हैं 5 फायदे, जानिए लगाने का तरीका

Chehre par gulab jal aur haldi lagaane ke fayde -गर्मियों में स्किन डैमेज होने के बाद उसपर केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन को और नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप गुलाब जल और हल्दी जैसी नेचुरल चीजों को स्किन पर अप्लाई करने से लाभ हो सकता है।