हेल्दी और फ्रेशनेस के लिए चेहरे पर लगाएं हल्दी-रोज वॉटर

गर्मियों में अगर आपको अपनी स्किन पर फ्रेशनेस और ग्लो नहीं दिखायी देता और आपका चेहरा डल दिखायी देता है तो आप अपनी स्किन का खास ख्याल रखें। हम आपको ब्यूटी पार्लर जाकर कोई महंगी ट्रीटमेंट लेने की सलाह नहीं दे रहे हैं। बल्कि, आप गुलाब जल और हल्दी जैसी सस्ती-सी चीजों की मदद से अपनी स्किन की चमक को वापस ला सकते हैं। हल्दी एंटी-बैक्टेरियल, एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होती हैं। ये सभी गुण स्किन को हेल्दी बनाने का काम करते हैं। वहीं, गुलाब जल स्किन की रंगत को निखारने का काम करते हैं। आइए जानते हैं गुलाब जल और हल्दी मिक्स करके स्किन पर लगाने का तरीका और इसके फायदे।