क्रिसमस का पैगाम

क्रिसमस का पैगाम

bookmark

आओ सुनाते है तुम्हे ...
क्रिसमस का पैगाम सुनहरा
सारे जगत का , तारणहारा
जन्मा येशु हमारा , ओ ..ओ ..ओ ..

क्रिसमस का राज यही है
खुदा है मेहरबान
हम सब के पापों को मिटाने
येशु हुआ कुर्बान
(x2)
मसीह के पावन लहू से धूलो
आत्मा मन को साफ़ करो
वह दिल में आयेगा
जीवन वह बदलेगा
सामर्थ से भरकर जयवंत बनाएगा

आओ सुनाते है तुम्हे ...
क्रिसमस का पैगाम सुनहरा
सारे जगत का , तारणहारा
जन्मा येशु हमारा , ओ ..ओ ..ओ ..

क्रिसमस का भेंट तुम पाओ
दिल पर दो येशु को राज
हाथ थाम कर येशु के
नाव लगा लो पार
(x2)
जीवन की नैया संचालित करेगा
हर एक दर्द और आंसू पोंछेगा
येशु जल्द आएगा
हमको ले जाएफा
महिमा के वारिश हमें बनाएगा

आओ सुनाते है तुम्हे ...
क्रिसमस का पैगाम सुनहरा
सारे जगत का , तारणहारा
जन्मा येशु हमारा , ओ ..ओ ..ओ ..