कौन है वो

कौन है वो

bookmark

कौन है वो, जो आग से बचाए?
कौन है वो, जो रास्ता बनाए?
कौन है वो, जो आँधी रुकाए?
कौन है वो, जो अँधेरा मिटाए?

[Pre-Chorus]
इतिहास को जिसने रचाया है,
वो खड़ा आलम बादशाह
[Chorus]
पहाड़ियाँ पिघल जा,
आफ़त तू मिट जा
यीशु के शक्तिशाली नाम से
श्राप को है कुचला,
सब कुछ है बदला
यीशु के शक्तिशाली नाम से
[Verse]
कौन है वो, जो जंग को जिताए?
कौन है वो, जो नफ़रत को मिटाए?